धार में चलती कार में जिंदा जल गए तीन लोग , समझिए कैसे हुआ हादसा

  • 8:27
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2023
धार में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे ( Agra Mumbai Road ) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. धार ( Dhar ) के धामनोद इलाके में गणेश घाट पर पांच गाड़ियों की जोरदार टक्कर हुई. गाड़ियों के टकराने से भीषण आग लग गई. जिसमें तीन लोगों के जिंदा जल गए. हादसा इतना भीषण था कि आग के शोले दिखाई दे रहे थे. इस हाईवे (Highway) पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

संबंधित वीडियो