गुना का ये शिव मंदिर, जहां दर्शन मात्र से दूर हो जाता है दुख-दर्द

  • 4:45
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अपनी संस्कृति और विरासत को लेकर जाना जाता है. वहीं बात करें गुना की तो गुना (Guna) में स्थित भगवान बागीश नाथ मंदिर (Bagish Nath Temple) को लेकर एक कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि राजा विक्रमादित्य को जब शनि की साढ़ेसाती लगी तो राजा विक्रमादित्य ने चाचौड़ा के भगवान बागीश नाथ की शरण में आकर सेवा पूजा की और यहां के राजा की पुत्री से विवाह करके उज्जैन को चले गए तभी से कहा जाता है कि यहां आकर भगवान बागीश नाथ के दर्शन से लोगों के दुख-दर्द दूर होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. मान्यता को लेकर दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शन करने यहां पर पहुंचते हैं.

संबंधित वीडियो