The Poorest Man Of India: सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय शून्य रुपए रिकॉर्ड हुई है. ऐसे में सतना का यह इंसान भारत के ‘सबसे गरीब व्यक्ति' में शुमार हो गया है. सबसे गरीब इंसान में शुमार हुए सतना के इस शख्स का आय प्रमाण पत्र बाकायदा तहसीलदार कार्यालय द्वारा जारी किया गया है.