MP Top News: अनूपपुर के कोतमा में व्यापारी से 8 साल तक साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है... आरोपी ने 8 साल में 45 लाख रुपये की ठगी की है... गिरफ्तार आरोपी गैंग का इकलौता सदस्य है जो जिंदा है.. बाकी दो सदस्यों में से एक की हत्या तो एक की सड़क हादसे में मौत हो गई है... आरोपी फर्जी CBI अफसर, HC वकील बनकर ठगी को अंजाम देता था... पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया