MP के Vidisha में मेंढक-मेंढकी की ये शादी हुई Viral

  • 2:56
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2023
अच्छी बारिश के लिए मेंढकी को मेंढ़क को रानी बनाने का ये रिवाज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई गांवों में है.विदिशा (Vidisha) के ग्राम पंचायत गुरारिया हवेली (Gurariya Haweli) में ये अजीबो-गरीब शादी कराई गई है .जहां हिंदू रीति रिवाज के साथ इस विवाह को संपन्न कराया गया और बारात में पूरा गांव शामिल हुआ.ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से किसान परेशान है और उनका मानना है कि इस शादी से अच्छी बारिश होगी

संबंधित वीडियो