अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर ( Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्टा में तैयारी जोरो पर है. इसी बीच खंडवा (Khandva) के बाजारों में राम मंदिर के प्रिंट वाली साड़िया (Ram Mandir Printed Sarees) भी खूब पसंद की जा रही है. जैसे -जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है, महिलाओं में इसका क्रेज देखा जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि राम मंदिर के प्रिंट वाली साडियों की खरीद काफी बड़ी है.