Naxal गलियारे में गूंजेगी 'जंगली Buffalo' की दहाड़, 100 साल बाद MP में वापसी

  • 3:57
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

Kanha Tiger Reserve Buffalo News: जहां कभी नक्सलियों की बंदूकों से गोलियां बरसती थीं, अब वहां एक सदी बाद 'जंगली भैंसों' की दहाड़ गूंजने वाली है. दरअसल मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व की 'सुपखार रेंज', जो दशकों तक लाल आतंक का अजेय किला रही,अब देश के सबसे बड़े वन्यजीव पुनर्वास (Wildlife Reintroduction) की गवाह बनने जा रही है. असम से आने वाले इन खास मेहमानों के साथ न केवल 100 साल का इंतजार खत्म होगा, बल्कि यह 'टाइगर स्टेट' के ईको-सिस्टम में एक नए युग की शुरुआत भी मानी जा रही है. दिसंबर 2025 में नक्सल मुक्त घोषित होने के बाद अब यह जंगल नए सिरे से गुलजार होने जा रहा है. #KanhaTigerReserve #WildlifeReintroduction #BuffaloNews #MadhyaPradesh #ConservationSuccess #TigerState #EcoSystem #WildlifeProtection

संबंधित वीडियो