दुनिया की तमन्‍नाओं को आगे लाने के लिए आपको एक समुदाय की आवश्यकता : शायमा चोना

  • 7:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
तमन्‍ना एसोसिएशन की संस्थापक-अध्यक्ष और तमन्‍ना चोना की मां शायमा चोना, जो सेरेब्रल पाल्सी के साथ पैदा हुई थीं, वह एनडीटीवी के साथ साझेदारी में ह्युंडई द्वारा समर्थ के लॉन्च पर बातचीत में शामिल हुईं. डॉ. चोना एक स्कूल प्रिंसिपल थीं, लेकिन यह बात कभी भी तमन्ना के पालन-पोषण और उसकी विशेष जरूरतों को पूरा करने में आड़े नहीं आई. लॉन्च इवेंट में उन्होंने स्कूल में पढ़ाने और एक माँ, शिक्षिका और तमन्ना की दोस्त होने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे उनके छात्रों ने तमन्ना का समर्थन किया.

संबंधित वीडियो