College Mess Food: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुंदरा स्थित डेंटल कॉलेज की मेस में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में मेंढक और कीड़े-मकोड़े मिलने की शिकायत मिली. इस घटना ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों में आक्रोश है और खाद्य विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.