MP News: नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन (Anand Vihar Station) से चल कर सतना आ रही रीवा- आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa- Anand Vihar Express Train) में एक महिला को निशाना बना कर बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने उससे महीनेभर का बच्चा छीनने की भी कोशिश की.