महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के पोर्टल में सनी लियोनी का नाम अपलोड करने वाला गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने धोखे से फिल्म एक्ट्रेस का नाम अपलोड कर दिया. पुलिस (Police) के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सायबर कैफे चलाता है. सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल के मुताबिक आरोपी का नाम नरेंद्र सेठिया है. पुलिस और सायबर एक्सपर्ट की टीम ने जब पोर्टल की जांच की तो आरोपी का नाम सामने आया. पुख्ता सबूत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया. #MahtariVandanYojana #SaniLeone #CyberCrime #Arrested #PoliceAction #CyberCafe #FalseUpload #Investigation #BreakingNews #CyberExperts