ध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री (Revenue Minister) करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) के एक बयान ने घमासान मचा दिया है. उनके द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में पूरे मध्य प्रदेश के तहसीलदार (Tehsildar) और नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) विरोध (Protest) में उतर गए हैं. राजधानी भोपाल (Bhopal) के भी सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के लिए अवकाश पर चले गए. तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) कौशलेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है. राजस्व से जुड़े हुए तमाम प्रकरणों का कामकाज तहसील कार्यालय में हो रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित भी हैं. प्रदेश की सभी तहसील कार्यालय में काम बंद है. सरकारी वाट्सएप ग्रुपों से भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार लेफ्ट हो गए.