मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) से राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना, पूरे जीवन का यादगार लम्हा... अपने दो छात्रों को सेना के सर्वोच्च पद पर देखना, दूसरा सबसे यादगार लम्हा... यह कहना है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के रहने वाले शिक्षक आरके शुक्ला का, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 2003 में राष्ट्रपति पुरस्कार (President Award) मिलने की घोषणा हुई और 2004 में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. 20 साल बाद उनके ही पढ़ाए हुए दो छात्र सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंच गए. थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना अध्यक्ष एड्रिमल दिनेश त्रिपाठी आरके शुक्ला के पढ़ाए हुए छात्र ही है. रीवा सैनिक स्कूल (Rewa Sainik School) से शिक्षण कार्य के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आर.के.शुक्ला (R.K. Shukla) अपने अतीत को याद करके आज भी भावुक हो जाते हैं.