बात करते हैं डिंडौरी (Dindori) की जहां सरकारी स्कूल (Government School ) में अजब एमपी (MP) की गजब कहनी देखने को मिल रही है. बजाग विकासखंड के सरकारी हाईस्कूल मिढली में एक व्यक्ति 6 पदों की भरपाई कर रहा है. शिक्षक पंचम सिंह स्कूल के चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक का भार उठाते हैं. स्कूल परिसर में सुबह झाड़ू लगाने के बाद पंचम सिंह 9वीं और 10वीं के बच्चों को पढ़ाते हैं. देखिए डिंडौरी से विजय तिवारी की रिपोर्ट.