MP Education News: मध्य प्रदेश शासन की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. सीधी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुर (Amarpur) में ग्राउंड रिपोर्ट के तहत एनडीटीवी (NDTV) की टीम ने जायजा लिया, जहां पाया गया कि शाम 3 बजे ही विद्यालय की कक्षाओं में ताला लटका मिला. अधिकांश शिक्षक व अतिथि शिक्षक विद्यालय से गायब मिले. #MPEducationNews #GovernmentSchools #SidhiDistrict #AmarpurSchool #EducationSystem #TeacherAbsenteeism #GuestTeachers #EducationChallenges #NDTVReport #MPSchools #ClassroomLockdown #EducationReforms #MadhyaPradeshNews