Teacher Beats Student in Bhopal: भोपाल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. इस घटना में छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी बनाई गई है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी. इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों द्वारा छात्रों के शारीरिक शोषण के मुद्दे को उजागर किया है.