Tansen Mahotsav 2024 :ग्वालियर (Gwalior) में 2024 में तानसेन महोत्सव (Tansen Festival) का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें इस साल तानसेन समारोह के सौ साल पूरे हुए. यह महोत्सव 1924 से लगातार आयोजित किया जा रहा है. इस बार महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हुआ. इस दौरान प्रदर्शनी में दुर्लभ संगीत यंत्रों को देखा गया .