Tanishaa Mukerji NDTV Exclusive: एक्ट्रेस तनिशा मुखर्जी से NDTV की खास बातचीत

  • 7:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

 

बॉलीवुड का मुखर्जी परिवार हर साल दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाता है. इस पूजा में काजोल (Kajol), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji) जैसी एक्ट्रेसेस बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. तनीषा मुखर्जी काफी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जहां दर्शकों को इनका काम काफी पसंद आया. वो अलग बात है कि जो मुकाम उनकी बहन काजोल ने बॉलीवुड में हासिल किया, वो तनीषा नहीं कर पाईं. वहीं एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने NDTV से बात की और इस बार दुर्गा पूजा में क्या खास होने जा रहा है. इसके बारे में बताया.

संबंधित वीडियो