बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप दी जाएगी। आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र के संचालक डॉ. हर्षवर्धन धाकड़ ने बताया कि सर्दी का मौसम बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है, और इस ड्रॉप का उद्देश्य उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है .