Suryakumar Yadav Interview: टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में जीत के बाद एनडीटीवी से खास बात की. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देते हुए कहा कि हमने केवल मैच जीतने पर ध्यान लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए खास बात ये है कि हमने एशिया कप का खिताब जीत लिया. लास्ट में ट्रॉफी आई या नहीं आई. हम एशिया कप जीत गए ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि थी. सौ. REV SPORTZ #indiawin #indvspakfinal #asiacup2025 #indiapakistan #indvspak #asiacupfinal #indiavspakistan #indiavspakistannews #asiacup2025 #cricketmatch #suryakumaryadav #rinkusingh #tilakvarma सौजन्य: RevSportz