Chhattisgarh Ponds Condition: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले का जनपद पंचायत लखनपुर (Lakhanpur), जो कभी 360 तालाबों (Ponds) के लिए प्रसिद्ध था, अब अपने तालाबों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है... यह इलाका एक समय पानी से पूरी तरह समृद्ध था. तालाबों की भरपूर संख्या यहां के किसानों और ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी थी. लेकिन आज, इन तालाबों की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है... अधिकांश तालाब सूख चुके हैं, जबकि जो बचे हैं, उनकी हालत बहुत खराब है और ये गंदगी की भेंट चढ़ चुके हैं. #surgujanews #mpnews #ponds #lakhanpur #chhattisgarhnews #groundreport