दो साल पहले रायपुर में प्रधानमंत्री (PM) की सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता विशम्भर यादव एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस दर्दनाक हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तब से वे बिस्तर पर हैं. लाखों रुपए के इलाज और अथक प्रयासों के बावजूद उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे हताश होकर उन्होंने अब मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है.