Sunita Williams Return To Earth: 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

  • 11:11
  • प्रकाशित: मार्च 19, 2025

Sunita Williams Return To Earth: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आग गई हैं. वह जब कैप्‍सूल से बाहर आईं, तो उनके चेहरे पर मुस्‍कान थी और मुट्ठी तनी हुई थी. 9 महीने बाद धरती पर लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. सुनीता ने कैप्‍सूल से बाहन निकलते ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. मुट्ठी तानकर बताया कि मिशन कामयाब रहा. सारे सिक्यॉरिटी चेक के बाद ड्रैगन कैप्सूल से एक-एक कर उसके अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्री बाहर निकाला गया. #SunitaWilliams #NASA #AstronautLife #SpaceX #Starliner #AstronautReturn #ScienceExplained #NASAUpdates #SunitaWilliamsReturn

संबंधित वीडियो