कोबरा और सीआरपीएफ (CRPF) ने सुकमा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमरी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. कोबरा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की है. मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, विस्फोटक और उपकरण बरामद हुए हैं. कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने दुलेड़ व मेटागुड़ा के बीच जंगलों में जाकर छापेमारी की कार्रवाई की. नक्सलियों ने वहां डंप यार्ड बना रखा था. उनके ठिकाने से जनरेटर भी बरामद किया गया है. बरामद उपकरणों से पता चला है कि नक्सली इनसे जवानों पर हमला करने के लिए बीजीएल सेल्स बनाया करते थे.