मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए बिजली चोरी और विद्युत अनियमितताओं पर नियंत्रण के लिए एक नवीन मोबाइल एप ‘V-Mitra' विकसित किया है. हालांकि एप फिलहाल ट्रायल चरण में है और आम जनता के लिए औपचारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसके प्रारंभिक परिणाम उत्साहवर्धक बताए जा रहे हैं. इस पहल की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि जहां बिजली चोरी, मीटर छेड़छाड़ या अन्य अनियमितता की पुष्टि होगी, वहां न सिर्फ शिकायतकर्ता को ₹50,000 तक का इनाम मिलेगा, बल्कि जिम्मेदार कर्मचारी से उस इनाम राशि का 1.5 गुना तक वसूला जाएगा. प्रबंध निदेशक अनय द्विवेदी के निर्देशन में विकसित यह एप भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा माध्यम है, जो आम नागरिकों को बिजली व्यवस्था की निगरानी में सीधे भागीदार बनाता है.