Naxalites Surrender IN Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 11 में से जोगेंद्र यादव प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की 'पेड्डाबोडकेल क्रांतिकारी पार्टी समिति के तहत 'कृषि समिति अध्यक्ष था. #Sukma #NaxalSurrender #Chhattisgarh #CPI_Maoist #JogendraYadav