Sukma Naxal Attack: नक्सली हमले में घायल जवानों को दंतेवाड़ा अस्पताल लाया गया

  • 5:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

 

नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गए. नक्सलियों के हमले की पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चव्हान ने की है. जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. हमले के बाद घायल जवानों के हथियार भी लूटकर माओवादी ले गए.

संबंधित वीडियो