Sugar Test Without Blood : शुगर एक ऐसी बीमारी है जिसमें दवाइयों के साथ-साथ सही खानपान, नियमित व्यायाम और चेकअप करवाना ज़रूरी होता है. अभी तक शुगर की जांच के लिए खून की कुछ बूंदें निकालनी पड़ती थीं लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बालाघाट की पल्लवी ऐड़े ने एक ऐसी मशीन बनाई है.... जिससे बिना खून निकाले शुगर का पता लगाया जा सकता है. इस मशीन में मरीज को बस एक बार फूंक मारनी होती है. इसके बाद मशीन तुरंत शुगर लेवल माप लेती है. #SugarTestWithoutBlood #DiabetesCare #HealthInnovation #NonInvasiveTesting #BalaghatNews #DiabetesTechnology #HealthTech