MP Stray Animal Issue: प्रदेश की मुख्य सड़कों से 15 दिनों के अंदर आवारा पशु हटाए जाएंगे। राज्य शासन इसके लिये विशेष अभियान चलाएगा। पहली बार ऐसा हुआ है जब आवारा मवेशी हटाने के अभियान की मॉनिटरिंग के लिये एसीएस होम की अध्यक्षता में 5 वरिष्ठ अधिकारियों की समिति का गठन किया है। आवारा मवेशी प्रदेशभर में बड़ी समस्या है. #cmmohanyadav #breakingnews #madhyapradesh #mpstrayanimalproblem