लांस नायक राजेंद्र यादव की शहादत की कहानी

  • 13:32
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

Watan Ke Rakhwale: करगिल युद्ध ने वीरता की कईं कहानियां अमर कर दीं. शहीदों की शहादत पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर देती हैं. उन वीरों के परिजनों का जज्बा भी कम नहीं है. जंग में शहीद हुए थे, लांस नायक राजेंद्र यादव. जब वो जंग पर जा रहे थे तो उनकी पत्नी प्रतिभा गर्भवति थीं. राजेंद्र यादव 30 मई 1999 को शहीद हुए. प्रतिभा को अपने शहीद पति पर गर्व है. उनसे ख़ास बातचीत की हमारे सहयोगी राजीव रंजन ने.

संबंधित वीडियो