देवास जिले (Dewas District) के नेमावर में सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा में स्नान किया. लगभग पचास हजार भक्तों ने नर्मदा जल से सिद्धेश्वर महादेव का अभिषेक कर सुख और समृद्धि की कामना की. पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए. यहाँ का नाभिकुंड श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण है. महिलाएँ और श्रद्धालु दान-पुण्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने भंडारे की परंपरा लगभग एक सौ पांच माह पहले शुरू की, जिसमें सैकड़ों लोग सहयोग करते हैं.