Soha Ali Khan With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों अपने आने वाला शो ऑल अबाउट हर (All About Her) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनका शो 22 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगा. जिसमें काफी बॉलीवुड हस्तियां शो में हिस्सा लेंगी और समाज में चल रही गतिविधियों के बारे में बात करती हुई नजर आएंगी. हाल ही में सोहा अली ने NDTV से बात की और शो के बारे में काफी कुछ बताया.