SiyaDevi Temple: Balod के Siyadevi Temple में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  • 6:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद में स्थित पर्यटक और धार्मिक स्थल सियादेवी आध्यात्म एवं पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। नवरात्रि में भक्तो की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है। सियादेवी में जलप्रपात एवं गुफाओं के कारण छत्तीसगढ़ में एक मात्र सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल बना हुआ हैं। सियादेवी में पुर्व दक्षिण से आने वाले झोलबाहरा और दक्षिण पश्चिम से आने वाला तुमनाला का संगम देखते बनता है.

संबंधित वीडियो