SIR In MP : Madhya Pradesh में 1 Lakh अवैध विदेशी ? Ajay Vishnoi ने किया बड़ा दावा

  • 5:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

Madhya Pradesh SIR: मध्य प्रदेश में मतदाता सूच‍ियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) Special Intensive Revision (SIR) की प्रक्र‍िया चल रही है. मध्‍य प्रदेश के जबलपुर से भाजपा विधायक और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई ने एसआईआर को बड़ा दावा क‍िया है. उन्‍होंने कहा क‍ि जबलपुर जिले में अब तक 1200 से अधिक संदिग्ध लोग चिह्नित किए जा चुके हैं. उन्होंने इन सभी संदिग्धों की गहन जांच करने और आवश्यक होने पर उन्हें निरुद्ध (डिटेंशन) करने की जरूरत बताई है.

संबंधित वीडियो