मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड के गोहद में जलावर्धन योजना के तहत पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही सड़क के नीचे खजाना मिलने से हड़कंप मच गया है. मिट्टी के बर्तन में 113 सिक्के मिले हैं. यह सिक्के मुगलकालीन के बताए जा रहे हैं. इन सिक्कों पर उर्दू और फारसी भाषा में अलग-अलग शासकों के नाम अंकित है, जिसमें आलमजागीर प्रथम, औरंगजेब, बादशाह आलम लिखा है.