मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में एक बड़े ही शर्मनाक कांड का खुलासा हुआ है. यहां मोबाइल एप के जरिए आवाज बदलकर आदिवासी कॉलेज छात्राओं को स्कॉलरशिप (Scholarship) का झांसा दिया जाता था, उसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया जाता था. पहले तो आरोपी एप के जरिए कॉल करता था और महिला टीचर की आवाज में स्टूडेंट से बात करता था फिर उनको डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए अकेली या सूनसान जगह पर बुलाता था. जब स्टूडेंट झांसे में आकर वहां पहुंचती थी तब उनके साथ रेप की वारदात होती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं आदिवासी वर्ग यानी ST वर्ग की हैं. इस घटना के खुलासे के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव काफी गंभीर दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीधी में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के साथ हुई घटना की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए हैं.