Sidhi News: ना सड़क- ना स्कूल, ग्रामीणों ने कई बार लगाई गुहार लेकिन अधिकारी सुनने को नहीं हैं तैयार

  • 5:04
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

Sidhi News: पिछड़ी जातियों और जनजातियों के विकास के चाहे लाख दावे किए जाए लेकिन हकीकत ये है की अभी भी कई गाँव ऐसे है जहाँ ना तो सड़क है और ना ही स्कूल है. सीधी के खंड टोला गाँव में बैगा आदिवासी रहते हैं लेकिन गाँव के लोगों की क्या परेशानियाँ है. मध्यप्रदेश में सिद्धि जिले के सरैठी ग्राम पंचायत के खंड टोला गाँव में मुख्य रूप से बैगा जनजाती रहती है. ये कमजोर जनजातियों के वर्ग में शामिल है. गाँव में बिजली सड़क समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं का अभाव है.

संबंधित वीडियो