German Companies Hire Detectives: जर्मनी(Germany) के जॉब मार्केट(Job Market) से एक नया और चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है. दरअसल, यहां पर बीमारी के नाम पर छुट्टियां(Leave) लेने वाले कर्मचारियों की जांच के लिए कंपनियां प्राइवेट डिटेक्टिव्स(Companies Private Detectives) की मदद ले रही हैं. जानकारी के अनुसार, फ्रैंकफर्ट(frankfurt) की लेंट्ज़ ग्रुप(Lentz Group) जैसी एजेंसियां ऐसे मामलों की जांच कर रही हैं, जिनकी संख्या हर साल दोगुनी हो रही है. #GermanyJobMarket #EmployeeSurveillance #PrivateDetectives #SickLeaveFraud #GermanCompanies #WorkplaceSurveillance #EmployeePrivacy #LentzGroup #SickLeaveScams #JobMarketNews