छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चौदह नवम्बर ऐसी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. वही धान खरीदी के बीच अब बारदाने की कमी और ऑनलाइन टोकन में सर्वर की समस्या किसानों के लिए सिर दर्द बन गयी है. जिसको लेकर धान खरीदी केंद्रों आरोप किसानों की नाराजगी देखने को मिली और साथ ही साथ राजनीति भी. मामला बालोद जिले के ग्रामर खरीदी केंद्र का है जहाँ बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने ऐसी किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया । पचास फीसदी बारदाना खुद लाने के आदेश ऐसी किसानों ने नाराजगी जताई है.