भोपाल में एक 22 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह घर से काॅलेज जाने के लिए निकली थी. छात्रा पालिका काॅलोनी में बेहोश हालात में मिली थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डाॅक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार जो युवक छात्रा को अस्पताल लेकर आया था. वह उसे छोड़कर भाग गया. घटना चुनाभट्टी पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.