Short Film Kajri: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर पुलिस द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म 'कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम' देखकर रविवार को जमकर उसकी शान में कसीदे पढ़े. मानव तस्करी जैसी विकराल समस्या पर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई शॉर्ट फिल्म कजरी को मुख्यमंत्री साय ने पूरे परिवार के साथ देखा.