केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर अपने पुत्रों कुणाल और कार्तिक के विवाह का निमंत्रण अर्पित किया. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के श्रद्धालुओं ने जैसे ही शिवराज सिंह चौहान को देखा तो मामा-मामा कह कर आवाज लगाने लगे और शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी ली.