शिवपुरी (Shivpuri) में जैसे-जैसे बारिश का मौसम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे बरसाती पानी के साथ मगरमच्छों का शहर और गांवों में पहुंचना शुरू हो गया है. ये हर साल की कहानी है...ताजा मामला शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के अंतर्गत खोड़ चौकी क्षेत्र के विजयपुर गांव का है. यहां बारिश के पानी के साथ मगरमच्छ न सिर्फ पहुंचा बल्कि खेत में एक सियार का शिकार भी कर लिया. बाद में सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया.