शिवपुरी के पीडब्ल्यूडी विभाग में 7 करोड़ रुपये का वेतन घोटाला उजागर हुआ है. ट्रेजरी ऑफिसर और ट्रेजरी अकाउंटेंट ने 15 लोगों पर शहर के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर सरकारी राशि का गबन करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में शिवपुरी जिले के वर्तमान पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री समेत 4 पूर्व कार्यपालन यंत्रियों को आरोपी बनाया गया है.