मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) की सांख्य सागर झील (Sankhya Sagar Lake) का अस्तित्व पर खतरे में बना हुआ है. इस झील में सीवेज (Sewage) का पानी सीधे तालाब में आता है. जिसकी वजह से झील को लेकर खतरा बना हुआ है. सैलानी बोटिंग का आनंद नहीं ले पा रहे हैं झील में हर तरफ जलकुंभी पसरी हुई है बोटिंग के लिए रखे क्रूज़ को भी जलकुंभी ने चारों तरफ से जकड़ लिया है. जिससे यहां बोटिंग बंद हो गई है इस वजह से पर्यटकों (Tourists) ने यहां आना छोड़ दिया है, इससे पर्यटन उद्योग को लाखों का नुकसान हो रहा है. शिवपुरी से देखिए NDTV की ये स्पेशल रिपोर्ट.