महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर आपको खरगौन (Khargone) के एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं जहां की एक बस्ती में गली गली में शिवलिंग (Shivling) गढ़े जाते हैं। यह गांव नर्मदा (Narmada) के तट पर बसा है। कारीगर नर्मदा नदी से पत्थरों को निकालते हैं। नर्मदा से निकाले गए हर पत्थर को शंकर कहा जाता है। बकावां गांव दशकों से भगवान शिव के भरोसे है या यू कहें कि करीब 100 परिवारों के गुजर-बसर का जरिया ही शिवलिंग निर्माण है।