Shardiya Navratri: Mahar में गिरा था मां सती का हार, चढ़नी पड़ती हैं 1063 Stairs

  • 24:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

नवरात्र के पावन अवसर पर हम आपको लेकर चल रहे हैं मध्य प्रदेश के मैहर जिले में स्थित माँ शारदा धाम, जो देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है! विंध्य पर्वत की गोद में स्थित यह अद्भुत धाम आस्था, अध्यात्म और इतिहास का संगम है, जहाँ हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु माँ शारदा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस रहस्यमयी मंदिर से जुड़ी कई लोक कथाएं और मान्यताएं हैं। कहा जाता है कि आज भी माँ की पहली पूजा आल्हा और उदल करते हैं, जिन्हें माँ शारदा ने अमरत्व का वरदान दिया था! क्या है इस चमत्कार का रहस्य? 

संबंधित वीडियो