Shajapur Road Accident: आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-52 पर सोमवार रात को एक कंटेनर ने पांच गाय को टक्कर मार दी। जिससे गायों की मौके पर ही मौत हो गई। गायों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों की मांग थी कि गायों के लिए गौशालाओं में संरक्षण दिया जाए और हाईवे से गाय हटाई जाए। #shajapurnews #breakingnews #roadaccdient #madhyapradeshnews #cowaccident