Shahdol News : टपकती छत, जर्जर दीवार, शहडोल के इस School में पढ़ने को मजबूर Student

  • 5:40
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2025

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के पटासी गांव के तिकोना टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. यह विद्यालय 25 साल पुरानी एकल भवन संरचना में संचालित हो रहा है, जिसमें बारिश के साथ ही अब खतरे की घंटी बजने लगी है. छत से प्लास्टर झड़ रहा है, दीवारों में दरारें हैं और छत की रॉड बाहर आ चुकी है. छत में लगातार सीपेज हो रही है जिससे भवन की मजबूती दिन-ब-दिन घटती जा रही है. #shahdolnews #latestnews #mpcghindinews #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो