मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के पटासी गांव के तिकोना टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. यह विद्यालय 25 साल पुरानी एकल भवन संरचना में संचालित हो रहा है, जिसमें बारिश के साथ ही अब खतरे की घंटी बजने लगी है. छत से प्लास्टर झड़ रहा है, दीवारों में दरारें हैं और छत की रॉड बाहर आ चुकी है. छत में लगातार सीपेज हो रही है जिससे भवन की मजबूती दिन-ब-दिन घटती जा रही है. #shahdolnews #latestnews #mpcghindinews #madhyapradeshnews