शहडोल (Shahdol) में सामने आया एक सनसनीखेज भूमि घोटाला, जहाँ करोड़ों रुपये की सरकारी और चरनोई की ज़मीन को कथित तौर पर तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी ने अपने रिश्तेदारों के नाम कर दिया. यह पूरा मामला व्यवहारी विधानसभा के नौरिया ग्राम पंचायत के खडूली गाँव का है, जहाँ 100 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन पर हुए इस घोटाले की कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.